दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mahapanchayat on Wrestlers : मुजफ्फरनगर में पहलवानों के मुद्दे पर आज महापंचायत, हो सकते हैं बड़े फैसले - Mahapanchayat of khap and farmer leaders

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मुजफ्फरनगर में पहलवानों के मुद्दे पर आज एक महापंचायत बुला रखी है, जिसमें बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. आज इस पर खिलाड़ियों के साथ-साथ राजनेताओं की भी नजर है...

Naresh Tikait Mahapanchayat on the issue of wrestlers in Muzaffarnagar
पहलवानों के साथ नरेश टिकैत

By

Published : Jun 1, 2023, 1:24 PM IST

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने आज गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में 'महापंचायत' बुलाई है, जिसमें पहलवानों द्वारा जारी विरोध के मुद्दों पर चर्चा की जाने वाली है और इसके लिए रणनीति तैयार की जाएगी. इस कार्यक्रम में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल होने वाले हैं. हालांकि प्रदर्शनकारी पहलवान इस महापंचायत में शामिल नहीं होंगे. फिर भी सबकी नजर इस महापंचायत पर होगी.

सर्व खाप (खापों की छतरी संस्था) के सचिव सुभाष बालियान ने कहा, भारत में 365 खाप हैं, और हमने उन सभी को फोन और फेसबुक पर भी सूचित किया है. पश्चिमी यूपी से कुल 28 खाप - ऐसी जैसे बालियान, देशवाल, राठी, निर्वाल, पंवार, बेनीवाल हुड्डा, लातियन, घटियान, अहलावत आदि -- पंचायत में शामिल होंगे.

नरेश टिकैत, जो बालियान खाप के प्रमुख हैं, ने कहा कि सरकार चाहे तो यह विवाद तुरंत समाप्त हो सकता है. खाप बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी चाहती है.

मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत देश के कुछ शीर्ष पहलवान और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार में गंगा के तट पर एकत्र हुए और अपने मेडल गंगा में बहाने की धमकी दी, लेकिन खाप और किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा न करने के लिए मना लिया. खाप नेताओं ने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए पांच दिन का समय मांगा है. उसके बाद वह कोई बड़ा फैसला लेंगें.

इसे भी पढ़ें

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details