मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में जबरदस्त मुकाबले जारी हैं और लगातार उलटफेर भी हो रहे हैं. वीमेंस सिंगल्स में यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू की दूसरे दौर में ही हार के ठीक एक दिन बाद मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका को भी चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा.
बता दें, चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और 13वीं वरीयता प्राप्त ओसाका को अमेरिका की गैर-वरीय अमांडा अनिसिमोवा ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6 6-3 7-6[5] से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अनिसिमोवा ने चौथे दौर में अपनी जगह बनाई.
वहीं एक अन्य मुकाबले में विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ली बार्टी ने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. इस जोड़ी की एकमात्र पिछली मुलाकात 2019 यूएस ओपन में पांच सेट के पहले दौर के खेल में ज्वेरेव की जीत थी. लेकिन विश्व नंबर 3 ने अपने सबसे बड़े हथियारों का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि उस मैराथन की पुनरावृत्ति न हो. जर्मन ने 16 एसेस लगाए और एक घंटे 57 मिनट में दुनिया के 124वें नंबर के खिलाड़ी को हराकर 83 प्रतिशत (57/69) अंक हासिल किए.
यह भी पढ़ें:Australian Open: चौथे दौर में पहुंचीं बारबोरा क्रेजसिकोवा और मारिया सकारी
इससे पहले मार्गरेट कोर्ट एरिना में, डेनिस शापोवालोव ने पहली बार एओ के चौथे दौर में प्रवेश किया, जिसने अमेरिकी रेली ओपेल्का को 7-6 (4), 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. 14वीं सीड ने 6'11'' ओपेल्का के खिलाफ खुलकर आक्रामक बेसलाइन टेनिस खेला. अपने भारी फोरहैंड पर हुक्म चलाने के लिए प्रभावशाली फुटवर्क का प्रदर्शन करते हुए सूनवू क्वोन पर शैली में पांचवें सेट के दूसरे दौर की जीत का समर्थन किया.