दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तूफान के कारण नामीबिया-कनाडा रग्बी विश्व कप मैच रद्द - हागीबिस तूफान

कनाडा और नामीबिया के बीच खेले जाने वाला रग्बी विश्व कप का मैच तूफान के कारण रद्द करना पड़ा.

Rugby world cup

By

Published : Oct 13, 2019, 10:47 PM IST

टोक्यो: हागीबिस तूफान के कारण कनाडा और नामीबिया के बीच रग्बी विश्व कप मुकाबले को रद्द कर दिया गया

आयोजकों ने कहा है कि यह मैच कामैशी में होना था, जो अभी हागीबिस के केंद्र में है. यह तूफान काफी शक्तिशाली है और इसेस काफी नुकसान हो सकता है.

जापान में आए हागीबिस तूफान से हुई तबाही दृश्य

आयोजकों ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने इस मैच के लिए टिकट खरीदा था, उनके पूरे पैसे वापस किए जाएंगे

रविवार को होने वाले अन्य तीन मैचों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details