दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Subroto Cup 2022 : 42 साल बाद नगालैंड ने सुब्रतो कप जीता, फाइनल में चंडीगढ़ को हराया - नगालैंड ने सुब्रतो कप जीता

42 साल बाद नगालैंड ने सुब्रतो कप जीत कर (Nagaland won Subroto Cup) इतिहास रच दिया है. चंडीगढ़ को फाइनल में हरा कर नगालैंड ने ये खिताब जीता है.

Nagaland won Subroto Cup
नगालैंड ने सुब्रतो कप जीता

By

Published : Oct 14, 2022, 3:52 PM IST

नई दिल्लीः नगालैंड ने गुरुवार को फाइनल में चंडीगढ़ को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब (Nagaland won Subroto Cup) जीता. पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल नगालैंड की टीम ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को हरा कर ये खिताब जीता है. पिछले 42 वर्षों में पहला अवसर है जब नगालैंड की किसी स्कूल टीम ने सुब्रतो कप (subarto cup 2022 ) का खिताब जीता.

इसे भी पढ़ें- भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में एकमात्र गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सेतुंगचिम ने किया. विजेताओं को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर टोक्यो ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details