दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट को पसंद आया भारतीय बच्चों का हुनर, खेल मंत्री भी हुए खुश - नाडिया कोमांसी

भारत के दो स्कूली बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे सड़क पर जिमनास्टिक्स में अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे. ये वीडिया पांच बार की ओलंपिक पदक विजेता जिमनास्ट नाडिया कोमांसी ने भी शेयर किया है.

india

By

Published : Aug 30, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:56 PM IST

हैदराबाद: रोमानिया की पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट नाडिया कोमांसी को भारत के स्कूली बच्चों का हुनर बेहद पसंद आया है. दरअसल, नाडिया ने भारत के स्कूल के दो बच्चों का वीडियो पोस्ट किया है जो सड़क पर जिमनास्टिक्स में अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चा और एक बच्ची स्कूल के कपड़ों में सड़क पर ही अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. नाडिया ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- ये शानदार है.इसके बाद नाडिया का ट्वीट शेयर कर भारत के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा- मैं खुश हूं कि नाडिया कोमांसी ने इसे ट्वीट किया. 1976 मॉनट्रेल ओलंपिक्स में 10.0 का परफेक्स स्कोर बनाने वाली पहली जिमनास्ट हैं. और फिर छह बार शानदार 10 बनाए और तीन गोल्ड मेडल जीते, ये खास है. इन बच्चों को मैं जानना चाहता हूं.
किरन रिजिजू का ट्वीट

यह भी पढ़ें- धोनी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर जाधव के साथ खेला गोल्फ

आपको बता दें कि नाडिया ने साल 1976 में तीन, 1980 में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे. वे 1989 से ही युनाइटेड स्टेट्स में रह रही हैं और उन्होंने अमेरिकी ओलंपिक गोल्ड विजेता बार्ट कॉनर से शादी भी की थी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details