नई दिल्ली : सतनाम को 2015 में एनबीए ड्राफ्ट में चुना गया था. वो बास्केटबॉल की सबसे बड़ी लीग में चुने जाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे. हिगेनेमाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद सतनाम पर भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति ने दो साल का बैन लगा दिया है.
नाडा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "सतनाम सिंह भामारा, बास्केटबाल खिलाड़ी हिगेनामाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन के दोषी पाए गए हैं. डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का बैन लगाया है."