दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय सतनाम डोपिंग के चलते प्रतिबंधित - सतनाम डोपिंग के चलते प्रतिबंधित

नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामारा पर डोपिंग के कारण दो साल का बैन लगा है.

Satnam Singh
Satnam Singh

By

Published : Dec 24, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली : सतनाम को 2015 में एनबीए ड्राफ्ट में चुना गया था. वो बास्केटबॉल की सबसे बड़ी लीग में चुने जाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे. हिगेनेमाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद सतनाम पर भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति ने दो साल का बैन लगा दिया है.

नाडा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "सतनाम सिंह भामारा, बास्केटबाल खिलाड़ी हिगेनामाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन के दोषी पाए गए हैं. डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का बैन लगाया है."

भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा)

आज ही के दिन 20 साल पहले विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियन बने

हिगेनामाइन को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित पदार्थो की सूची में 2017 में शामिल किया गया था. सेंटर पोजिशन पर खेलने वाले सतनाम को टेक्सास लीजेंड्स के ओपनिंग नाइट रूस्टर में शामिल किया गया था. उन्होंने 2015-16 में जी सीग सीजन में ओपनिंग नाइट को पदार्पण किया था. वो 2016-17 सीजन में भी खेले और इसके बाद भारत वापस आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details