दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NADA ने दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया - boxer banned fom nada

NADA ने ट्विटर पर लिखा, "भारोत्तोलक माधवन आर को प्रतिबंधित पदार्थ फेंटर्मिन और मेफेनटर्मिन लेने का पॉजिटिव पाया गया है. एडीडीपी ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया."

By

Published : Mar 9, 2021, 9:56 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को भारोत्तोल के माधवन आर और मुक्केबाज रुचिका पर अपनी संहिता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगाया है.

नाडा की अनुशासनात्मक समिति (ADDP) ने भारोत्तोलक माधवन को प्रतिबंधित पदार्थ फेंटर्मिन और मेफेनटर्मिन के पॉजिटिव परीक्षण के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया.

ये भी पढ़े- दिल्ली 2048 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करेगी: मनीष सिसोदिया

एडीडीपी ने रूचिका पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया। उसे प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के इस्तेमाल करने का पॉजिटिव पाया है.

नाडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

NADA ने ट्विटर पर लिखा, "भारोत्तोलक माधवन आर को प्रतिबंधित पदार्थ फेंटर्मिन और मेफेनटर्मिन लेने का पॉजिटिव पाया गया है. एडीडीपी ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया."

NADA ने ट्वीट किया, "मुक्केबाज रूचिका को प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के इस्तेमाल करने का पॉजिटिव पाया है. एडीडीपी ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है."

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक से पहले की जिम्नास्टिक परीक्षण प्रतियोगिता रद

इन खिलाड़ियों के पास प्रतिबंध के खिलाफ एडीडीपी की उच्च स्तरीय समिति 'डोपिंग रोधी अपीलीय समिति (एडीएपी)' में अपील करने का मौका होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details