दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आएगा : अतानु दास - Tarundeep Rai

भारतीय तीरंदाज अतानु दास ने कहा है कि उन्होंने रियो ओलंपिक में मिली हार से बहुत कुछ सीखा है और टोक्यो ओलंपिक के लिए उन्होंने कड़ी तैयारी की है.

अतानु दास
अतानु दास

By

Published : Sep 22, 2020, 9:10 PM IST

मुंबई: अनुभवी भारतीय पुरुष तीरंदाज अतानु दास अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर आश्चवस्त हैं. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

28 वर्षीय दास को 2016 रियो ओलंपिक में दक्षिण कोरिया के ली सेयूंग यून के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

अनुभवी भारतीय पुरुष तीरंदाज अतानु दास

दास ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ एक ऑनलाइन शो में कहा, "रियो में मैं अपने पहले ओलंपिक को लेकर बहुत उत्साहित था. लेकिन दुर्भाग्यवश मैं हार गया था. इसके बाद अगले दो महीने तक मैं किसी से बातचीत भी नहीं करना चाहता था. उस हार से मैंने बहुत कुछ सीखा है."

दास इस समय एएसआई पुणे में ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा हैं. उन्होंने तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.

भारतीय तीरंदाज अतानु दास

उन्होंने कहा, "2021 ओलंपिक के लिए मैं कड़ी तैयारी कर रहा हूं. रियो 2016 मेरा पहला था, लेकिन टोक्यो सबसे अच्छा होगा और इसके लिए मैं और अधिक तैयारी करूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details