कोलकाता: विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष-25 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी गणनसेकरन साथियान का मानना है कि अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है.
साथियान हाल में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ओर से जारी विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग (आइटीटीएफ) के शीर्ष-25 में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
साथियान ने मीडिया से कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं. लेकिन साथ ही मुझे यह भी लगता है कि अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है."
टॉप 15 में पंहुचना मुख्य लक्ष्य
साथियान ने कहा, "मैंने विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को हराना शुरू कर दिया है. मुझे अभी भी ऐसा लग रहा है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है. इस साल के अंत तक शीर्ष-15 में आना मेरा प्रमुख लक्ष्य है."