दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर ने अपना निजी रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल किया ओलंपिक कोटा - टोक्यो ओलंपिक

भारत के लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने पटियाला में फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 8.26 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

Murli Sreeshankar
Murli Sreeshankar

By

Published : Mar 16, 2021, 7:46 PM IST

पटियाला: भारत के लंबी कूद धावक मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को फेडरेशन कप में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया. केरल के एथलीट श्रीशंकर ने भुवनेश्वर में 27 सितंबर 2018 को 8.20 मीटर सेट कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उन्होंने आज पांचवें बार में 8.26 मीटर सेट कर अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया.

लंबी कूद में ओलंपिक क्वालीफिकेशन का स्तर 8.22 मीटर है. केरल के 21 साल के खिलाड़ी ने पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की कूद के साथ अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, जो उन्होंने 2018 में 8.20 मीटर की कूद के साथ कायम किया था.

श्रीशंकर ने पहले चार प्रयास में क्रमश: 8.02 मीटर, 8.04 मीटर, 8.07 मीटर और 8.09 मीटर की दूरी तय करने के बाद पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की छलांग लगाई। इसके बाद उनका आखिरी प्रयास विफल हो गया.

केरल के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद अनीस याहिया (आठ मीटर) ने इसमें रजत जबकि कर्नाटक के एस लोकेश (7.60 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया.

ये भी पढ़ें- धनलक्ष्मी ने दुती को पछाड़कर 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता, हिमा डिस्क्वालीफाई

एथलेटिक्स में इससे पहले भारत के लिए पैदल चाल में पांच ( पुरुषों की 20 किलोमीटर स्पर्धा में केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिला तथा महिलाओं की 20 किलोमीटर स्पर्धा में भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी), भाला फेंक में दो (नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह) के अलावा अविनाश साबले (पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज) और चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details