पटियाला: भारत के लंबी कूद धावक मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को फेडरेशन कप में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया. केरल के एथलीट श्रीशंकर ने भुवनेश्वर में 27 सितंबर 2018 को 8.20 मीटर सेट कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उन्होंने आज पांचवें बार में 8.26 मीटर सेट कर अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया.
लंबी कूद में ओलंपिक क्वालीफिकेशन का स्तर 8.22 मीटर है. केरल के 21 साल के खिलाड़ी ने पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की कूद के साथ अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, जो उन्होंने 2018 में 8.20 मीटर की कूद के साथ कायम किया था.
श्रीशंकर ने पहले चार प्रयास में क्रमश: 8.02 मीटर, 8.04 मीटर, 8.07 मीटर और 8.09 मीटर की दूरी तय करने के बाद पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की छलांग लगाई। इसके बाद उनका आखिरी प्रयास विफल हो गया.