मुंबई : भारत के उभरते हुए खिलाड़ी और विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रांड मास्टर प्रगानानानथा. आर. अक्टूबर में मुंबई में होने वाली वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे. चेन्नई के रहने वाला ये 14 साल का खिलाड़ी छह विश्व चैम्पियनों से युक्त टीम की अगुआई करेगा. विभिन्न आयु वर्ग में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट एक से 13 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
वहीं, बालिकाओं में नागपुर की दिव्या देशमुख भारतीय चुनौती को संभालेंगी. विश्व भर की प्रतिभा इस चैम्पयनिशप में तीन वर्गों अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 में आयोजित की जाएगी.
आयोजन समिति के चेयरमैन और महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री डॉ. परिणय फुके ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''भारत के लिए ये सम्मान की बात है. हम यहां अलग-अलग आयुवर्ग में कम से कम छह विश्व चैम्पियन खिलाड़ियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारी कोशिश इस टूर्नामेंट को भारत का सबसे बड़ा शतरंज टूर्नामेंट बनाने की है.
ऑल मराठी चेस फेडरेशन द्वारा ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के झंडे तले आयोजित की जाने वाली इस चैम्पयनशिप में अभी तक 62 देशों ने हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. वहीं आने वाले कुछ सप्ताह में कुछ और देश इसमें शामिल हो सकते हैं. पवई के रेनेसेंस होटल में आयोजित की जाने वाली इस शतरंज प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, फ्रांस, इटली और अजरबेजान जैसे शतरंज के दिग्गज देश हिस्सा ले रहे हैं.