मुंबई:मुंबई सिटी एफसी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ तीन साल तक का करार किया है. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. 21 साल के गोलकीपर एफसी गोवा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की गत विजेता टीम के साथ जुड़ेगा.
बता दें, नवाज साल 2018 में एफसी गोवा के साथ जुड़े थे. जहां वह क्लब की रिजर्व टीम के लिए आई लीग में खेले. फिर उन्होंने साल 2018-19 में फर्स्ट टीम के लिए डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें:UAE और बहरीन के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम का एलान
नवाज ने साल 2018-19 के सफल अभियान और साल 2019-20 सुपर कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. मणिपुर में जन्में नवाज ने साल 2016 ब्रिक्स अंडर-17 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. नवाज ने एफसी गोवा के लिए साल 2020-21 के सीजन में 10 मुकाबले खेले थे.
यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: इस मामले में झूलन की नकल करना चाहती हैं कंगारू टीम की आलराउंडर
मोहम्मद नवाज ने कहा, मुंबई सिटी एफसी को मुझ पर विश्वास दिखाने और मुझे एक ऐसे क्लब में खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो खेल जीतना और ट्राफियां जीतना चाहता है.
मुझे अपने कई दोस्तों से बात करने का मौका मिला. मैं अपने नए परिवार के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत करने और सफर में महान चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हूं.