जेनेवा :फीफा ने घोषणा की है कि उसे 2027 फुटबॉल महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए सदस्य देशों से कुल चार आवेदन प्राप्त हुए हैं. बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने संयुक्त रूप से टूनार्मेंट की मेजबानी करने की अपनी इच्छा जताई है. संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको भी एक साथ होस्ट करना चाहते हैं. इस तरह से देखा जाय तो इसके आयोजन के लिए कई देशों ने अपनी ओर से पहल की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भी फीफा को अपनी इच्छा जता दी है. होस्ट करने की इच्छा जताने वाले देशों को फीफा अब बिडिंग अग्रीमेंट भेजेगा और उन्हें अपनी भागीदारी की पुष्टि 19 मई, 2023 से पहले करनी होगी. फीफा 17 मई, 2024 को मेजबानी पर फैसला करेगा.
इसे भी देखें...France Football Team New Captain : फ्रेंच फुटबॉलर किलियन को मिली बड़ी जिम्मेदारी