कर्नाटक के मुहम्मद शालेल ने 30 सेंकड में 10 नटमेग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मैंगलोर:भारत में क्रिकेट जितना महत्वपूर्ण है, उतना फुटबॉल नहीं है. क्रिकेट के खेल में उपलब्धियां बहुत शोर मचाती हैं. लेकिन कर्नाटक के एक युवा फुटबॉलर ने एक ही दिन में क्रिकेट से ज्यादा सुर्खियां बटोर ली है. मैंगलोर के एक फुटबॉलर ने फुटबॉल में उपलब्धि हासिल कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. युवक ने फुटबॉल में नटमेग खेलकर विदेशी का रिकॉर्ड तोड़ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होकर सभी को चौंका दिया.
मैंगलोर के डेरलकट्टे के बेलमा निवासी मुहम्मद शालेल ने यह मुकाम हासिल किया है. वह येनपोय कॉलेज, मैंगलोर से एविएशन एंड लॉजिस्टिक्स में अंतिम स्नातक छात्र हैं और उनका पसंदीदा खेल फुटबॉल है. वह गोल नेट को निशाना बनाकर फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. दस साल की उम्र में फुटबॉल के प्रति दीवानगी जगाने वाले शालेल ने अब उसी खेल में अपनी उपलब्धियों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पेज पर अपना नाम दर्ज करा लिया है.
शालेल ने महज 30 सेकंड में 10 फुटबॉल नटमेग कर दुनिया के सबसे तेज नटमेग का रिकॉर्ड बनाया. गौरतलब है कि विरोधी खिलाड़ी के पैरों के बीच गेंद को मारने की क्रिया को फुटबॉल की भाषा में नटमेग कहा जाता है. शालेल ने अब यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है जो फिलहाल एक विदेशी के नाम था. फुटबॉल में कुछ हासिल करने की चाह रखने वाले शालेल ने गूगल पर सर्च किया और नटमेग में रिकॉर्ड बनाने की ठानी. तीन महीने के लगातार अभ्यास से नटमेग में महारत हासिल कर ली. सितंबर 2022 में गिनीज रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शालेल ने बाद में एक वीडियो बनाया था. अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक ईमेल प्राप्त हो गया है और बहुत जल्द गिनीज रिकॉर्ड मेडल आने की उम्मीद है.
बता दें कि 2017 में इंग्लैंड के डेले ने 30 सेकंड में 7 नटमेग बनाकर पहला गिनीज रिकॉर्ड बनाया था. फरवरी 2021 में, वेस्ट लेक, कैलिफोर्निया, यूएसए की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ताशा निकोल तेरानी ने एक मिनट में 18 नटमेग (30 सेकंड में 9) बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अब शालील ने 30 सेकेंड में 10 नटमेग बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भविष्य में 11 नटमेग बनाने का लक्ष्य रखते हुए शालेल भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल होने की इच्छा रखते हैं. इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, मुहम्मद शालेल ने कहा कि गिनीज रिकॉर्ड एक सफलता है. यह रिकॉर्ड 2017 में शुरू हुआ था. मैंने अंग्रेजों और कैलिफोर्निया वासियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मैंने सितंबर में एक वीडियो बनाया था. रिकॉर्डिंग की जानकारी जनवरी में आई थी. मैं दो साल से कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़ेंःTurkey Syria Earthquake : चमत्कार! मलबे में मिला 2 महीने का जिंदा बच्चा, इस स्टार फुटबॉलर का निकला हमशक्ल