दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni video : झारखंड के मां देवड़ी मंदिर में धोनी ने टेका मत्था, देखें वीडियो - Dhoni maa dewri mandir

Dhoni maa dewri mandir : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के फेमस मां देवड़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भीड़ में खड़े होकर देवी मां का दर्शन पूजन किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dhoni maa dewri mandir
धोनी मां देवड़ी मंदिर

By

Published : Jan 31, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें धोनी लोगों की भीड़ के बीच में चुपचाप खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो झारखंड के प्रसिद्ध मंदिर मां देवड़ी का है. जहां एमएस धोनी ने भीड़ के बीचों बीच लाइन में लगकर देवी मां के दर्शन करते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी एकदम शांत खड़े हुए हैं. हाल ही में किंग विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश के एक आश्रम में नजर आए थे. अब एमएस धोनी झारखंड में मां देवड़ी की पूजा में शामिल होकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं.

एमएस धोनी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें धोनी अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोन ने ब्लू टीशर्ट पहन रखी और उनके नये बैक हेयरस्टाइल से काफी शानदार लुक दिखाई दे रहा है. बातदें कि हाल ही में रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था. उस समय धोनी यह मैच देखने के लिए अपनी पत्नी संग जेएससीए अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में नजर आए थे. उस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस पर धोनी के फैंस ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी.

क्या धोनी IPL 2023 में खेलेंग?
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन धोनी ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है. वहीं, आईपीएल 2023 में धोनी के खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. यहां तक ये भी हो सकता है कि इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी करें. इसके अलावा धोनी अभी अन्य किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन धोनी रेगुलर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह झारखंड के JSCA स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं. धोनी खुद को फिट रखने के लिए टेनिस, बैडमिंटन और अन्य एक्टीविटीज करते रहते हैं.

पढ़ें-IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, 1 फरवरी को निर्णायक मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड से होगी टक्कर

Last Updated : Jan 31, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details