दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open में नजर आए धोनी, आयोजकों ने उनकी तस्वीर ट्वीट कर कहा, भारत का महान बल्लेबाज - यूएस ओपन में अल्कारेज मैच देखते हुए नज़र आए धोनी

यूएस ओपन ने शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें धोनी स्टेडियम में बैठे नजर आ रहे हैं.

Dhoni spotted at US Open  Dhoni spotted at US Open watching Alcaraz match  organisers tweet his image and call him a legend  यूएस ओपन में दिखे धोनी  यूएस ओपन में अल्कारेज मैच देखते हुए नज़र आए धोनी  आयोजकों ने धोनी की तस्वीर ट्वीट की
Dhoni spotted at US Open

By

Published : Sep 10, 2022, 6:39 PM IST

न्यूयॉर्क:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आनंद ले रहे हैं. धोनी को 8 सितंबर को आर्थर ऐश स्टेडियम में स्पेनिश युवा कार्लोस अल्कारेज और इटली के जैनिक सिनर के बीच पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच देखते हुए देखा गया. यूएस ओपन ने शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, अगर आप देखने से चूक गए हों, भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज एमएस धोनी मैदान में अलकाराज और सिनर के बीच बुधवार के रिकॉर्ड-सेटिंग क्वार्टर फाइनल मैच का आनंद ले रहे हैं. तस्वीर में धोनी नीले रंग की टी-शर्ट पहने, मुस्कान के साथ ताली बजाते दिख रहे हैं.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज का सामना जैनिक सिनर से था. पांच घंटे 15 मिनट से ज्यादा समय तक चले इस मुकाबले में अलकारेज ने 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 के अंतर से जीत हासिल की. यूएस ओपन के इतिहास में यह दूसरा सबसे लंबा मैच था.

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट्स में हाल ही में कहा गया था कि धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. धोनी ने सीएसके को चार आईपीएल खिताब दिलाए हैं.

यह भी पढ़ें:US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details