न्यूयॉर्क:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आनंद ले रहे हैं. धोनी को 8 सितंबर को आर्थर ऐश स्टेडियम में स्पेनिश युवा कार्लोस अल्कारेज और इटली के जैनिक सिनर के बीच पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच देखते हुए देखा गया. यूएस ओपन ने शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, अगर आप देखने से चूक गए हों, भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज एमएस धोनी मैदान में अलकाराज और सिनर के बीच बुधवार के रिकॉर्ड-सेटिंग क्वार्टर फाइनल मैच का आनंद ले रहे हैं. तस्वीर में धोनी नीले रंग की टी-शर्ट पहने, मुस्कान के साथ ताली बजाते दिख रहे हैं.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज का सामना जैनिक सिनर से था. पांच घंटे 15 मिनट से ज्यादा समय तक चले इस मुकाबले में अलकारेज ने 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 के अंतर से जीत हासिल की. यूएस ओपन के इतिहास में यह दूसरा सबसे लंबा मैच था.