नई दिल्ली: पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए गुरुवार को कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान बेहद विनम्र और जमीन से जुड़े हुए बेहतरीन इंसान हैं.
धोनी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पिछले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
विजेंदर ने कहा, "मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं और वो एक रत्न हैं, इसलिए वो जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. मैंने हमेशा उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की है, हालांकि मैं बहुत बड़ा क्रिकेट प्रशंसक नहीं हूं. उन्होंने वास्तव में छोटे शहरों के लड़कों को बड़े सपने देखना सिखाया. लोग उनसे प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया. वो हर सम्मान के हकदार हैं."