दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोटरस्पोर्ट्स : मार्क मारक्वेज साल के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट - मोटरस्पोर्ट्स

रेपसोल होंडा टीम के चालक मार्क मारक्वेज ने हाल ही में सीजन की 8वीं जीत पर संतुष्टि जताई है. मारक्वेज ने कहा, "यह शानदार साल रहा है और हमें इस पर बहुत गर्व है."

Marc Marque

By

Published : Oct 8, 2019, 7:40 PM IST

मेड्रिड : रेपसोल होंडा टीम के स्पेनिश चालक मार्क मारक्वेज ने सीजन की अपनी आठवीं जीत के बाद अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मारक्वेज ने पिछले सप्ताह थाईलैंड ग्रां प्री का खिताब जीता.

इस जीत के साथ ही मारक्वेज ने अपना छठा मोटोजीपी विश्व चैंपियनशिप मजबूती से बरकरार रखा है जबकि चैंपियनशिप के अंत तक अभी चार रेस और होनी हैं.

मार्क मारक्वेज

मारक्वेज ने मेड्रिड के रेपसोल कैम्पस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह शानदार साल रहा है और हमें इस पर बहुत गर्व है."

26 वर्षीय स्पेनिश राइडर रेड बुल ग्रां प्री में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और वह पोडियम फिनिश करने में असफल रहे थे.

उन्होंने कहा, "सीजन अब तक काफी सफल रहा है क्योंकि मुझे ऑस्टिन की घटना याद है. आप हमेशा पूरे साल सुधार करने की कोशिश करते हैं. होंडा मोटरसाइकिल बनाता है और राइडर को इसमें अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा अभी भी हर रेस में पोडियम हासिल करने की है. एक कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप भी चल रही है और हम विश्व टीम चैम्पियनशिप भी जीतना चाहते हैं, जिसके लिए हम लड़ेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details