दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोटो जीपी : मार्क्वेज ने अर्जेटीना मोटो जीपी का खिताब किया अपने नाम,देखिए वीडियो - अर्जेटीना मोटोजीपी

मार्क मार्क्वेज ने अर्जेटीना मोटोजीपी का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह रेस 9.8 सेकेंड के अंतर से जीती

moto Gp

By

Published : Apr 1, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 11:14 PM IST

तेर्मास दे रियो होंडो: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे होंडा रेप्सोल टीम के चालक मार्क मार्क्वेज ने अर्जेटीना मोटोजीपी का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह रेस 9.8 सेकेंड के अंतर से जीती.दूसरे स्थान पर यामाहा टीम के वालेंटिनो रोसी रहे.

वहीं, होंडा रेप्सोल टीम के दूसरे चालक जॉर्ज लोरेंजो ने अहम अंक बटोर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है.मार्क्वेज को जहां इस रेस से 25 अंक मिले वहीं 12वें स्थान पर आते हुए लोरेंजो ने चार अंक अपने खाते में डाले.

यह मार्क्वेज की इस सीजन की पहली जीत है तो वहीं इस ट्रैक पर तीसरी जीत भी है.रेस से एक दिन पहले बारिश की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन रेस के दिन ऐसा नहीं हुआ और ड्राइवरों ने बिना किसी परेशानी के रेस पूरी की.

देखिए वीडियो

लोरेंजो को मुश्किल शुरुआत मिली और वह 12वें स्थान से 21वें स्थान पर आ गए थे, लेकिन उन्होंने फिर अपनी रफ्तार में निरंतरता बनाए रखते हुए वापसी की.

रेस के बात मार्क्वेज ने कहा, "आज का दिन बहुत अच्छा था. मैं जानता था कि मेरा मजबूत पक्ष शुरुआत की पांच लैप हैं. मैं अपना सब कुछ झोंक दिया और इसके बाद मुझे अंतर देखने को मिला."

लोरेंजो ने इस रेस में जीत को लेकर होंडा रेप्सोल टीम और मार्क्वेज को बधाई दी और कहा कि वार्मअप में वह भी अच्छा कर रहे थे और मुख्य रेस को लेकर काफी आशान्वित थे लेकिन कुछ दुर्भाग्यशाली चीजों ने उनका रास्ता रोक दिया.

अपने दोनों चालकों की सफलता के बाद होंडा टीम कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप तालिका में पहला स्थान पर पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details