तेर्मास दे रियो होंडो: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे होंडा रेप्सोल टीम के चालक मार्क मार्क्वेज ने अर्जेटीना मोटोजीपी का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह रेस 9.8 सेकेंड के अंतर से जीती.दूसरे स्थान पर यामाहा टीम के वालेंटिनो रोसी रहे.
वहीं, होंडा रेप्सोल टीम के दूसरे चालक जॉर्ज लोरेंजो ने अहम अंक बटोर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है.मार्क्वेज को जहां इस रेस से 25 अंक मिले वहीं 12वें स्थान पर आते हुए लोरेंजो ने चार अंक अपने खाते में डाले.
यह मार्क्वेज की इस सीजन की पहली जीत है तो वहीं इस ट्रैक पर तीसरी जीत भी है.रेस से एक दिन पहले बारिश की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन रेस के दिन ऐसा नहीं हुआ और ड्राइवरों ने बिना किसी परेशानी के रेस पूरी की.