ग्रेटर नोएडा (यूपी) : देश की पहली मोटोजीपी रेस के लिए अब लगभग एक सप्ताह ही बचा है, ऐसे में सुरक्षा कार और बाइक, जिन्हें जरूरत पड़ने पर भारत के ग्रां प्री के दौरान तैनात किया जा सकता है, शनिवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पहुंचीं.
देश में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रेस द ग्रां प्री ऑफ इंडिया 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली है. आयोजकों ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा कार और बाइक हवाई माल ढुलाई के माध्यम से नई दिल्ली में उतरे और दिन के शुरुआती घंटों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाए गए.
दौड़ के दौरान बीएमडब्ल्यू एम5सीएस सहित कुल तीन सुरक्षा कारें कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगी. ओपनिंग लैप पर किसी घटना की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए इसकी उपस्थिति आवश्यक है. इसके अतिरिक्त, जरूरत पड़ने पर ट्रैक की स्थिति का आकलन करने के लिए सुरक्षा कार भेजी जाती है.