दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भगवान ने चाहा तो खेल रत्न का मान रखूंगी : विनेश फोगाट

स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि ये मेरे लिए सर्वाधिक गौरवपूर्ण क्षण है, इसका इंतजार लंबा रहा.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

By

Published : Aug 18, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित की गई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि इस पुरस्कार के लिए इंतजार काफी लंबा रहा है, लेकिन उन्हें खुशी भी दोगुनी हुई है और उनके ऊपर अब जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. 25 साल की विनेश उन पांच भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए की गई है.

विनेश ने कहा, "सर्वाधिक गौरवपूर्ण क्षण. इंतजार लंबा रहा, लेकिन खुशी भी दोगुनी हो गई. भगवान ने चाहा तो इस अवॉर्ड का मान रखूंगी. अब जिम्मेदारी भी बढ़ गई है."

स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट

विनेश एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया है. विनेश 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

विनेश को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

वो गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. 2019 में वो लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं.

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट

विनेश के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस चैम्पियन मानिका बत्रा और 2016 रियो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थांगावेलू के नाम की भी सिफारिश की गई है.

राष्ट्रीय पुरस्कार समिति की मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक हुई, जिसमें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए पांच खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details