दोहा :फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज मोरक्को और स्पेन आमने-सामने थे. दोनों हाफ में दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच भी एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा, लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पायी. एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर बराबर रहने पर मैच में पेनल्टी शूटआउट कराया गया, जिसमें मोरक्को ने 3-0 से जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
मैच के हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले के हाफ टाइम तक मोरक्को और स्पेन की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं. मोरक्को ने गोल के लिए तीन प्रयास किए हैं. सिर्फ एक ही टारगेट पर रहा. वहीं, स्पेन ने सिर्फ एक प्रयास किया और वह भी टारगेट पर नहीं रहा. बॉल पजेशन के मामले में आगे रहा है. उसने 69 फीसदी पजेशन अपने पास रखी है. पासिंग में भी वह मोरक्को पर भारी रहा है. स्पेन ने 372 पास किए हैं. वहीं, मोरक्को ने 161 पास किए हैं.
दोनों टीमों की लाइन-अप
स्पेन:उनाई सिमोन (गोलकीपर) मार्कोस लोरेंटे, रोड्री, एमेरिक लेपोर्ट, जोर्डी अल्बा, गावी, सर्जियो बुस्केट्स, पेड्री, फेरान टोरेस, मार्को असेंसियो, दानी ओल्मो.
मोरक्को: यासिन बाउनोउ (गोलकीपर) अशरफ हकीमी, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस, नूस्सैर मजरौई, अज्जेदीन उनाही, सोफ्यान अमरबात, सेलिम अमाल्लाह; हकीम जिएच, यूसुफ एन-नेसरी, सोफियान बौफाल.
फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन का रिकॉर्ड
1994 - क्वार्टर फाइनल
1950 - चौथा स्थान
1962 - ग्रुप स्टेज
1966 - ग्रुप स्टेज
1978 - ग्रुप स्टेज
1982 - सेकेंड ग्रुप स्टेज
1986 - क्वार्टर फाइनल
1990 - प्री-क्वार्टर फाइनल