कोलकाता:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को सेंटर बैक फ्लोरेंटिन पोग्बा से करार किया जो 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भाई हैं.
इकतीस साल के पोग्बा ने क्लब के बयान में कहा, एटीके मोहन बागान जैसे बड़े क्लब के साथ जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे गर्व हो रहा है. क्लब की विरासत इसकी जर्सी है और मैं हरी और महरून रंग की जर्सी पहनने के लिए बेताब हूं.