नई दिल्ली :आईएसएल 2023 का चैंपियन एटीके मोहन बागान बन गया है. फाइनल में मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. शनिवार को गोवा में खेले गए फाइनल मैच में फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. आखिरी में हार-जीत का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ. बेंगलुरु के खिलाड़ी शिवाशक्ति नरायणन मैच के शुरू में चोटिल हो गए जिसके चलते सुनील छेत्री सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए.
मैच के 13वें मिनट में मोहन बागान को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इसका मोहन बागान ने फायदा उठाया. बागान के दिमित्री पेत्राटॉस ने गोल दाग कर 1-0 से टीम को बढ़त दिलाई. पहले हाफ के इंजरी टाइम में बागान के फाउल पर बेंगलुरु को पेनल्टी अवॉर्ड हुआ. इस बार एफसी के सुनील छेत्री ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. रॉय कृष्णा ने 78वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु को 2-1 से बढ़त दिलाई.
लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और बागान को 85वें मिनट में पेनल्टी मिला. इस बार भी पेत्राटॉस ने गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. मैच का समय 30 मिनट बढ़ाया गया लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकीं. फिर पेनल्टी शूटआउट हुआ. बागान के लिस्टन कोलाको, पेत्राटॉस, कियान नासिरी और मानवीर सिंह ने गोल किये. वहीं बेंगलुरु की तरफ से रॉय कृष्णा, एलन कोस्टा और सुनील छेत्री ही गोल करने में सफल रहे. पाब्ले पेरेज और ब्रूनो रामीरेज के स्ट्रोक को बागान के गोलकीपर ने रोक लिया.