दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महान फुटबॉलर के सम्मान में मोहन बागान की घोषणा, क्लब में होगा पेले गेट - Kolkata

ब्राजील को तीन बार चैंपियन बनाने वाले पेले (Pele) दो बार भारत आए. साल 2015 में उन्होंने भारत में एक सप्ताह बिताया था.

Pele Gate in memory of football legend
Pele

By

Published : Dec 31, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 3:16 PM IST

कोलकाता : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक पेले (Pele) के निधन पर फुटबॉल के दीवाने इस महानगर में भी शोक की लहर छा गई. पेले का कैंसर से जूझने के बाद 30 दिसंबर को ब्राजील के साओ पाउलो के अस्पताल में निधन हो गया था. मोहन बागान (Mohun Bagan) देश का एकमात्र क्लब है जिसके खिलाफ तीन बार के विश्व कप विजेता पेले ने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था. पेले 45 साल पहले कोलकाता में मैच खेलने आए थे.

पेले के निधन के कारण मोहन बागान ही नहीं उसके चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने भी अपने झंडे आधा झुका दिये. मोहन बागान के सचिव देवाशीष दत्ता ने घोषणा की कि उनके क्लब में जल्द ही एक पेले गेट होगा. दत्ता ने कहा, 'हमने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है और इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.'

दत्ता ने उस दिन को भी याद किया जब ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में मोहन बागान 2-1 से जीत दर्ज करने की स्थिति में था लेकिन कॉसमॉस को अंतिम क्षणों में पेनल्टी मिली. जिस पर उसने गोल करके मैच ड्रॉ कराया था. उन्होंने कहा, '25 सितंबर 1977 क्लब के इतिहास में ऐतिहासिक दिन था. हमने न्यूयॉर्क कॉसमॉस के खिलाफ मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया था. लोगों को तब भारत में केवल एक फुटबॉल क्लब की जानकारी थी और वह क्लब मोहन बागान था.'

कोलकाता (Kolkata) के पूर्व खिलाड़ियों और चोटी के तीन क्लबों के प्रशासकों सहित पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने ऐतिहासिक साल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल के बादशाह को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टेडियम के परिसर में पेले की तस्वीर रखी हुई थी जिसमें लोगों ने फूल चढ़ाकर इस दिग्गज फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी. ईस्ट बंगाल के अध्यक्ष प्रणव दासगुप्ता ने पत्रकारों से कहा, 'पेले के निधन से हम सभी और विश्व भर के खेल प्रेमी दुखी हैं.

इसे भी पढ़ें- पेले का होमटाउन सैंटोस में होगा संस्कार, जिस स्टेडियम में खेले वहीं से शुरू होगी अंतिम विदाई

इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पेले की उपलब्धियों को याद करते हुए सात दिन के शोक की घोषणा की. एआईएफएफ (AIFF) के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा, 'फुटबॉल के दिग्गज पेले के निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं और उनकी उपलब्धियों को याद कर रहे हैं. हम उनके निधन पर सात दिन तक शोक व्यक्त करेंगे. इस बीच एआईएफएफ का ध्वज आधा झुका रहेगा.'
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 31, 2022, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details