कोलकाता: सुमित पासी के आत्मघाती गोल से ईस्ट बंगाल (East Bengal) की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup Football Tournament) में चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान (Mohun Bagan) से रविवार को यहां 0-1 से हार गई. कोलकाता डर्बी के इस मैच को देखने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम लगभग 70,000 दर्शकों से खचाखच भरा था.
मध्यांतर से ठीक पहले कॉर्नर से लिस्टन कोलाको के किक पर ईस्ट बंगाल के गोलकीपर ने विशाल कैथ ने डाइव लगाकर अच्छा बचाव किया लेकिन गेंद उन से झटक कर पासी के पैर से टकराने के बाद गोल पोस्ट के अंदर चली गई. मोहन बागान की ईस्ट बंगाल पर यह लगातार पांचवीं जीत है.