दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही मोदी सरकार' - Fit India

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मेजर ध्यान चंद एक महान खिलाड़ी थे, उनकी प्रतिभा, उपलब्धियां और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

मोदी सरकार
मोदी सरकार

By

Published : Aug 29, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहल से न सिर्फ खेलों को बढ़ावा दे रही है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध भी है.

शाह ने कहा, "राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं उन खिलाड़ियों की सराहना करता हूं, जो अपने जुनून और कठिन परिश्रम से देश का गौरव बढ़ा रहे हैं."

खेलो इंडिया

गृहमंत्री ने जोर देकर कहा, "मोदी सरकार खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहल से न सिर्फ खेलों को बढ़ावा दे रही है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध भी है."

शाह ने मेजर ध्यान चंद को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, "मेजर ध्यान चंद एक महान खिलाड़ी थे, उन्होंने ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीते और अपनी जादुई तकनीक से करोड़ों खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया. मेजर ध्यान चंद की प्रतिभा, उपलब्धियां और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे."

गृहमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और खेल प्रतिभाओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए अथक प्रयास कर रही है.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

हॉकी दिग्गज मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन 29 अगस्त का दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details