नई दिल्लीःकॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड और अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी चरखी दादरी की रितु फौगाट (Ritu Phogat) आठ नवंबर को सोनीपत के सचिन छिकारा के साथ आठ फेरे लेंगी. वैसे तो विवाह में अग्नि के सात फेरे लेने की परंपरा है लेकिन रितु और सचिन आठवां फेरा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के वचन के साथ लेंगे. शादी समारोह महाबीर फौगाट (Mahabir Phogat) एकेडमी झोझू कलां में होगा.
रितु महाबीर फौगाट की सबसे छोटी बेटी और 'दंगल' फेम गीता, बबीता की बहन है. उसकी एक बहन का नाम संगीता है जिसकी शादी ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया से हो चुकी है. तीनों की शादियां हो चुकी है. रितु और सचिन का रोका 3 अक्टूबर को सादे समारोह में हुआ था.
बिना दहेज होगी शादी
रितु का परिवार बिना दहेज के शादी करेगा ताकि समाज को दहेज ने लेने का संदेश दिया जाए. रितु के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फौगाट कन्यादान करेंगे और सचिन को एक रुपया और नारियल देंगे.
बारातियों के लिए देशी खाना