चेन्नई:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तेज ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले शतरंज के खिलाड़ी आर प्रागननंदा को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराकर दुनिया को चौंका दिया है. उनकी प्रशंसा की है. आपको और भी कई जीत मिले. यह ध्यान देने वाली बात है कि विश्वनाथन आनंद और हरिकृष्ण एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कार्लसन को हराया है.
बताते चलें, भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया था. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थी.