दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिशन ओलंपिक सेल ने खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता को दी मंजूरी - साई प्रणीत

बजरंग पुनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, एचएस प्रणॉय, साई प्रणीत और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को मिशन ओलंपिक सेल ने 1.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है.

मिशन ओलंपिक सेल
मिशन ओलंपिक सेल

By

Published : Jan 6, 2020, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता देने के लिए मिशन ओलंपिक सेल ने 1.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को सोमवार को मंजूरी दी.

जिन खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी गई है, उनमें पहलवान बजरंग पुनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, एचएस प्रणॉय, साई प्रणीत और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल हैं.

किदांबी श्रीकांत

इसके अलावा निशानेबाज अंजुम मुदगिल, दिव्यांश सिंह पंवार और मेराज अहमद खान को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता दी गई है.

दूसरी ओर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित बैठक में साइकलिंग, तैराकी और जूडो के राष्ट्रीय खेल महासंघों ने 2024 और 2028 के ओलंपिक के लिए अपनी दीर्घकालीन योजना को पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details