दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Weightlifting Championships : मीराबाई चानू ने कलाई की चोट के बावजूद सिल्वर मेडल जीता

ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता है.

मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप

By

Published : Dec 7, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 10:03 AM IST

बोगोटाः ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कोलंबिया के बोगोटा (Bogota) में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 (World Weightlifting Championships 2022) में सिल्वर मेडल जीता है. मीराबाई ने कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर जीत हासिल की है. चीन की होउ झिहुआ (198 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

मीराबाई ने कलाई की चोट के बावजूद ये मेडल जीता है. उन्हें अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में ओवरहेड लिफ्ट के साथ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फिर भी उसने 113 किग्रा भार उठाया और मेडल अपने नाम किया. उन्होंने स्नैच इवेंट में 87 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था. मीराबाई ने 113 किग्रा के क्लीन एंड जर्क श्रेणी में ये मेडल जीता है. यह मीराबाई का विश्व चैंपियनशिप में दूसरा मेडल है.

इससे पहले उन्होंने 2017 विश्व चैंपियनशिप में 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. वह 2019 संस्करण में चौथे स्थान पर रहीं थीं. ओलंपिक चैंपियन होउ ने स्नैच में 96 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 118 किग्रा के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से काफी कम वजन उठाया (मीराबाई के पास 119 किग्रा में विश्व रिकॉर्ड है).

इसे भी पढ़ें- Para Badminton International: भारत ने 6 गोल्ड सहित 14 मेडल जीते

पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग सिस्टम के अनुसार, एक भारोत्तोलक को दो अनिवार्य स्पर्धाओं 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है. विश्व चैंपियनशिप 2022 पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है.

(एएनआई)

Last Updated : Dec 7, 2022, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details