दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में किया क्वॉलीफाई - मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार वेटलिफ्टर ने इस बार नई कैटिगरी 55 किलोग्राम भार वर्ग में खेलने का फैसला लिया है. सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया है.

2022 Birmingham Games  राष्ट्रमंडल खेल  भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता  खेल समाचार  Sports News  Birmingham Commonwealth Games  Mirabai Chanu  Mirabai Chanu Weight Lifting  Mirabai Chanu Qualifies for CWG  मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण
Mirabai Chanu Qualifies for CWG

By

Published : Feb 25, 2022, 3:37 PM IST

सिंगापुर:भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने शुक्रवार को सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 55 किग्रा भार वर्ग में क्वॉलीफाई किया. पहली बार 55 किग्रा भार वर्ग में भाग ले रही चानू ने कुल 191 किग्रा (86 किग्रा और 105 किग्रा) भार उठाया. उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और वह आसानी से पहले स्थान पर रही.

इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रही. जबकि उन्होंने कुल 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) वजन उठाया, जो चानू से 24 किग्रा कम था. मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किग्रा (75 किग्रा + 90 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रही.

दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप से हटने वाली चानू की पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी. इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वॉलीफाई किया था. लेकिन भारत की अधिक स्वर्ण पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ाने के लिए चानू ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें:जोकोविच को मिली हार, मेदवेदेव बन जाएंगे नंबर एक खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details