दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप: मीराबाई चानू और प्रदीप ने जीता कांस्य पदक - मीराबाई

प्रदीप सिंह और मीराबाई चानू ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए. इसी के साथ झिली डालाबेहड़ा ने भारोत्तोलन चैम्पियनशिप

meerabhaichanu

By

Published : Apr 27, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:16 PM IST

निंग्बाओ: भारत के प्रदीप सिंह और मीराबाई चानू ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के क्लीन एवं जर्क स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.

प्रदीप ने क्लीन एवं जर्क में 102 किग्रा वर्ग में 201 किग्रा वजन उठाया लेकिन ग्रुप ए में सात प्रतिस्पर्धियों में स्नैच में उनका 150 किग्रा का प्रयास काफी कम रहा. उन्होंने कुल 351 किग्रा का वजन उठाया जिससे वह छठे स्थान पर रहे.

प्रदीप सिंह

मीराबाई ने भी जीता कांस्य पदक

पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू (49 किग्रा) ने 113 किग्रा के निजी प्रयास से क्लीन एवं जर्क में कांस्य पदक जीता, हालांकि वह 199 किग्रा के कुल वजन से चौथे स्थान पर रहीं.

झिली डालाबेहड़ा

झिली डालाबेहड़ा ने जीता रजत

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी झिली डालाबेहड़ा ने महिला 45 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था, हालांकि यह ओलंपिक वजन वर्ग नहीं है.

महाद्वीपीय और विश्व चैम्पियनशिप में पदक स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन में दिए जाते हैं. लेकिन ओलंपिक में केवल कुल वजन वर्ग में एक पदक ही दिया जाता है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details