दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

91 वर्षीय फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए आइसोलेट

महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने कहा, "हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाए गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं."

Milkha singh tested covid positive
Milkha singh tested covid positive

By

Published : May 20, 2021, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं हैं.

मिल्खा ने कहा, "हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाए गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं."

उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. मैने कल जॉगिंग की."

पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में हैं और इसी सप्ताह वो घर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details