दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रदर्शनी मुकाबले में माइक टायसन और रॉय जोंस जूनियर ने खेला ड्रॉ - Mike Tyson and Roy Jones

टायसन और जोंस ने दो-दो मिनट के आठ राउंड खेले, सभी राउंड में वे मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का सामना कर रहे थे. ये मुकाबला प्रदर्शनी मुकाबला था जिसमें जमा हुए पैसे चैरिटी में दिए जाने वाले थे.

Mike Tyson
Mike Tyson

By

Published : Nov 29, 2020, 3:44 PM IST

लॉस एंजिलिस :बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन ने शनिवार रात को 51 वर्षीय रॉय जोंस जूनियर के खिलाफ प्रदर्शनी मुकाबला खेला. ये मुकाबला ड्रॉ रहा. आपको बता दें कि दोनों मुक्केबाज इतने शानदार रहे कि साफ तौर पर कौन विजेता है, वो पता ही नहीं चल सका और डब्ल्यूबीसी के जजों ने मुकाबले को ड्रॉ करार दे दिया.

माइक टायसन और रॉय जोंस जूनियर

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना के फुटबॉल क्लबों ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि

टायसन और जोंस ने दो-दो मिनट के आठ राउंड खेले, सभी राउंड में वे मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का सामना कर रहे थे. ये मुकाबला प्रदर्शनी मुकाबला था जिसमें जमा हुए पैसे चैरिटी में दिए जाने वाले थे.

54 वर्षीय टायसन ने मुकाबले के बाद कहा, "ये चैंपियनशिप्स में लड़ने से बेहतर है. हमारे अंदर मानवता है. हम दुनिया के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं, हम ये दोबारा भी करेंगे."

माइक टायसन और रॉय जोंस जूनियर

आपको बता दें कि मुकाबले से पहले भी टायसन इसके लिए बेहद उत्साहित थे. उन्होंने कहा था, "क्या यह असली मुकाबला नहीं है? यह माइक टायसन बनाम रॉय जोंस का मुकाबला है. मैं मुकाबले के लिये आ रहा हूं और वह भी मुकाबले के लिये आ रहा है और आपको बस इतना ही जानने की जरूरत है."

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने लगाया शतक, भारत के खिलाफ दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

टायसन ने आखिरी आधिकारिक मुकाबला जून 2005 में खेला था और इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन ने 1996 के बाद कोई खिताब नहीं जीता है. जोन्स ने अपना पिछला मुकाबला फरवरी 2018 में लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details