शकहीर (बहरीन) :फार्मूला-वन (एफ-वन) के दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने एफ-वन रेस से जुड़ने से पहले एफ-टू में रविवार को जीत का जश्न बनाया.
जर्मनी का 21 साल का यह चालक बहरीन में सत्र के आखिरी रेस में जीत दर्ज करने के बाद भावुक हो गया.
उन्होने कहा, "मेरे पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. यह पल शानदार है."
वह एफ-वन में अगले सत्र में हास टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इससे पहले मिक शूमाकर ने एफ-1 रेस के लिए हास के साथ करार किया है और अब वह अगले साल हास के लिए सर्किट पर उतरेंगे.
21 वर्षीय मिक फरारी ड्राइवर अकैडमी के सदस्य हैं. बहरीन इंटरनेशनल सर्किट के अंतिम राउंड में एफ-2 रेस में वह आगे थे. प्वाइंट टेबल में फिलहाल उनके पास 14 अंकों की बढ़त है.
मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीती थी. मिक ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली थी.