हैदराबाद : सात बार फार्मूला वन का खिताब हासिल करने वाले माइकल शूमाकर के 20 साल के बेटे ने अपने पिता की रेसिंग कार चलाने के बाद कहा कि होकेनहेम सर्किट में काफी संख्या में पहुंचे दर्शकों के सामने पिट लेन में आना काफी भावनात्मक था.
फार्मूला टू चालक शूमाकर ने इस दौरान ऐसा हेलमेट पहना हुआ था जो कि उनके पिता माइकल शूमाकर की यादें ताजा कर रहा था. आपको बता दें कि ये वहीं कार थी जिससे माइकल शूमाकर ने 2004 में 13 जीत हासिल की थी.