दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

4 करोड़ से ज्यादा में बिके दिग्गज माइकल जॉर्डन के जूते

इस जूते को एक प्रसिंद्ध कंपनी ने विशेष रूप से माइकल जॉर्डन के लिए तैयार किया था. माइकल जॉर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे.

Michal jordan
Michal jordan

By

Published : May 18, 2020, 2:58 PM IST

न्यूयॉर्क: दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के नैशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) मैच के दौरान पहने गए जूते नीलामी में पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपए) में बिके जो बास्केटबॉल जूतों के लिए रिकॉर्ड राशि है.

सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जॉर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे.वजॉर्डन ने इन पर ऑटोग्राफ भी दिए हैं. सोथबी नीलामीघर की नीलामी में इन जूतों को बेचा गया। दिग्गज जॉर्डन के इन जूतों ने ‘मून शू’ के रिकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक हैं.

माइकल जॉर्डन के जूते

सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे. सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी.

इस जूते को एक प्रसिंद्ध कंपनी ने विशेष रूप से माइकल जॉर्डन के लिए तैयार किया था. माइकल जॉर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे.

माइकल जॉर्डन

दुनिया के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ियों में माइकल जॉर्डन का नाम गिना जाता है. उन्होंने एनबीए में 15 सीजन खेले और शिकागो बुल्स के साथ 6 चैंपियनशिप जीती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details