नई दिल्ली :पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्कू ने मियामी ओपन 2023 के पहले ही राउंड में एमा राडुकानू को मात दे दी है. बियांका आंद्रेस्कू ने बुधवार 22 मार्च की रात खेले गए टूर्नामेंट में दो घंटे 33 मिनट के समय में राडुकानू को 6-3, 3-6, 6-2 से हरा दिया है. 2021 की फाइनलिस्ट आंद्रेस्कू ने पिछले साल 2022 में रोम में अपना पहला राउंड मैच जीता था. उस समय राडुकानू पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2-6, 1-2 से पीछे चल रही थी और मैच से रिटायर हो गयी थीं. लेकिन इस बार, उन्होंने तीन सेटों में कड़ी टक्कर दी है.
22 साल की कनाडाई टेनिस खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू मियामी ओपन के अगले दौर में नंबर 7 वरीयता प्राप्त मारिया सकारी से भिड़ेंगी. आंद्रेस्कू ने 2021 मियामी सेमीफाइनल में 7-6(7), 3-6, 7-6(4) से जीत हासिल की थी. लेकिन टेनिस खिलाड़ी सकारी को यूएस ओपन के चौथे राउंड में 6-7(2), 7-6(6), 6-3 से जीत मिली थी. आंद्रेस्कू ने डब्ल्यूटीए द्वारा कहा है कि 'आप कभी नहीं जानते कि क्या उम्मीद करनी है. मैं यहां आज उनके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने के लिए आई थी और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया. एमा ने अद्भुत खेला. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है और मैं उनका सम्मान करती हूं. मैंने अपनी नकारात्मक भावनाओं को खुद पर हावी नहीं होने दिया. मैं सकारात्मक रही, मैं बहुत ऊर्जावान थी और मैंने कभी हार नहीं मानी'.