दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 3, 2021, 3:00 PM IST

ETV Bharat / sports

मुकाबले के दौरान लगी चोट से मैक्सिको की महिला मुक्केबाज की मौत

मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई.

Mexican woman boxer dies  मैक्सिको की महिला मुक्केबाज की मौत  मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा  मुक्केबाजी प्रतियोगिता  Boxer Zeenat Zakarias Zapata  Boxing Competition  boxer dies  woman boxer dies of injury
महिला मुक्केबाज की मौत

मांट्रियल:मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की यहां प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई. मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल ने गुरुवार को कहा, 18 साल की जापाटा की शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में मैरी-पियर होले के साथ एक मुकाबले में लगी चोट से मौत हो गई.

जापाटा को मुकाबले के दौरान कई बार तेज मुक्कों का सामना करना पड़ा, इसके बाद विरोधी खिलाड़ी के अपरकट पंच से उनका माउथगार्ड बाहर निकल गया और फिर चौथे दौर की घंटी बजने के बाद वह अपने कॉर्नर पर नहीं आ सकी. इसके बाद उन्हें रिंग में लिटाया गया और चिकित्सयीय टीम ने उन्हें स्ट्रैचर पर निकालकर एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:PM मोदी और सचिन ने रजत पदक जीतने पर प्रवीण को दी बधाई

प्रतियोगिता संचालन करने वाली कंपनी के अध्यक्ष यवोन मिशेल ने रविवार को बताया था कि जापाटा होश में नहीं है और उसके शरीर और मस्तिष्क को आराम देने के लिए चिकित्सकीय रूप से कोमा में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details