दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA Best Player 2022 : मेसी सहित ये पुरुष और महिला खिलाड़ी किये गए नामित

साल 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) जीता था. फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया था.

FIFA Best Men's Player Lionel Messi, Kylian Mbappe and Karim Benzema have been named as the finalists
FIFA Best Player

By

Published : Feb 12, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:40 AM IST

जिनेवा : लियोनेल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को फीफा 2022 सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट के रूप में नामित किया गया है. यह घोषणा फीफा ने शुक्रवार को की. लियोनेल मेसी की कप्तानी में पिछले साल कतर में आयोजित फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना फ्रांस को फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन बना था. मेसी ने टूर्नामेंट की गोल्डन बॉल जीती, जबकि उनके पेरिस सेंट जर्मेन टीम के साथी एम्बाप्पे ने आठ गोल के साथ गोल्डन बूट हासिल किया था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) के हमवतन बेंजेमा ने रियल मैड्रिड के साथ यूईएफए चैंपियंस लीग और ला लीगा खिताब जीतने के लिए पिछले साल बैलन डी'ओर पुरस्कार जीता था. लेकिन चोट के कारण विश्व कप से चूक गए थे. स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस ( Alexia Putellas ), इंग्लैंड की फॉरवर्ड बेथ मीड ( Beth Mead ) और संयुक्त राज्य अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन ( Alex Morgan ) को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला कोच, सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर और 2022 के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए पुरस्कार की घोषणा 27 फरवरी को पेरिस में की जाएगी. महिला खिलाड़ियों को 2021-22 सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चुना गया है. राष्ट्रीय टीम के कोचों, कप्तानों, पत्रकारों के विशेषज्ञों के एक पैनल ने कुल 14 खिलाड़ियों में से तीन महिला खिलाड़ियों को चुना है.

इसे भी पढ़ें- IND-W vs PAK-W : भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला आज

फॉरवर्ड बेथ मीड ने इंग्लैंड की लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रॉफी के साथ यूरो 2022 गोल्डन बूट और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता. वहीं, पुटेलस दो बार बैलोन डी'ओर जीतने वाली पहली महिला बनीं. 33 साल की मॉर्गन ने सैन डिएगो के लिए 17 मैचों में 15 गोल दागे थे. मीड ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड जीता, ऐसा करने वाली वह इतिहास की पहली महिला फुटबॉलर हैं.

(आईएएनएस )

Last Updated : Feb 12, 2023, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details