दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एमएमए में मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस जितनी अहम: रितु फोगाट - रितु फोगट का बयान

यह भारतीय 29 सितंबर को सिंगापुर में ‘वन 161’ से सर्कल में वापसी करेंगी जिसमें वह घरेलू प्रबल दावेदार और पूर्व ‘वन’ महिला स्ट्रावेट विश्व खिताब चैलेंजर टिफनी टियो से भिड़ेंगी.

Ritu Phogat Statement  Mixed Martial Arts  Indian wrestler turned martial arts fighter Ritu  मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स  रितु फोगट का बयान  भारत की पहलवान से मार्शल आर्ट फाइटर बनीं रितु
Ritu Phogat

By

Published : Sep 15, 2022, 8:04 PM IST

नई दिल्ली:भारत की पहलवान से 'मार्शल आर्ट फाइटर' बनीं रितु फोगाट (Ritu Phogat) को लगता है कि 'मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स' (Mixed Martial Arts) में मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस जितनी ही अहम है. रितु फोगाट 29 सितंबर को सिंगापुर में 'वन 161' से सर्कल में वापसी करेंगी, जिसमें वह घरेलू प्रबल दावेदार और पूर्व 'वन' महिला स्ट्रावेट विश्व खिताब चैलेंजर टिफनी टियो से भिड़ेंगी.

फोगाट का जीत का रिकॉर्ड 7-2 का है जो शानदार है. उन्होंने कहा, जीतने के लिए मैं अपनी योजना पर डटे रहने की कोशिश करती हूं जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, लेकिन मैचों के दौरान शारीरिक रूप से मजबूत होने के बजाय मानसिक रूप से मजबूत होना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

28 साल की रितु फोगाट पिछली बार बीते साल दिसंबर में 'वन वुमैन्स एटमवेट' विश्व ग्रां प्री के फाइनल में खेली थीं जिसमें वह हार गई थीं. उन्होंने कहा, पिछली हार से मैं मानसिक रूप से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई थी. जीतना और हारना खेल का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें:स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं नीरज चोपड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details