नई दिल्ली:भारत की पहलवान से 'मार्शल आर्ट फाइटर' बनीं रितु फोगाट (Ritu Phogat) को लगता है कि 'मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स' (Mixed Martial Arts) में मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस जितनी ही अहम है. रितु फोगाट 29 सितंबर को सिंगापुर में 'वन 161' से सर्कल में वापसी करेंगी, जिसमें वह घरेलू प्रबल दावेदार और पूर्व 'वन' महिला स्ट्रावेट विश्व खिताब चैलेंजर टिफनी टियो से भिड़ेंगी.
फोगाट का जीत का रिकॉर्ड 7-2 का है जो शानदार है. उन्होंने कहा, जीतने के लिए मैं अपनी योजना पर डटे रहने की कोशिश करती हूं जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, लेकिन मैचों के दौरान शारीरिक रूप से मजबूत होने के बजाय मानसिक रूप से मजबूत होना ज्यादा महत्वपूर्ण है.