दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पश्चिम बंगाल की मेहुली ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण - Sports News

पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर थीं.

Mehuli Ghosh won gold  Who is Mehuli Ghosh  gold  10m air rifle  National T2 Trials  मेहुली घोष  10 मीटर एयर राइफल  तिलोतमा सेन  राष्ट्रीय टी2 ट्रायल  Sports News  खेल समाचार
Mehuli Ghosh won gold

By

Published : Mar 14, 2022, 12:44 PM IST

भोपाल:पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को 17-9 से हराकर रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीत लिया. मेहुली इससे पहले शुक्रवार को टी1 ट्रायल में दूसरे स्थान पर थीं. हालांकि, तिलोत्तमा ने जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता था.

युवा ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली ने शनिवार को 630.1 अंक के साथ छठे स्थान पर शीर्ष आठ चरण के लिए क्वॉलीफाई किया था. गुजरात के इलावेनिल वलारिवन 632.1 के साथ क्षेत्र में शीर्ष पर हैं.

रविवार को हुए दो सेमीफाइनल में मेहुली, तिलोत्तमा और इलावेनिल के साथ हरियाणा की रमिता पदक मैच में शामिल हुईं. इधर, एलावेनिल 37 अंकों के साथ कांस्य के लिए, जबकि मेहुली (48) और तिलोत्तमा ने खिताबी दौर में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें:Boxing: दमदार प्रदर्शन के बदौलत 6 भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने जीते स्वर्ण पदक

जूनियर महिला फाइनल में तिलोत्तमा का सामना महाराष्ट्र के आर्य राजेश बोरसे से हुआ, जिन्होंने शुक्रवार को टी1 जूनियर ट्रायल जीता था. हालांकि, इस बार तिलोत्तमा ने अंत में 17-5 से जीत दर्ज करते हुए आर्य को मात दी. उन्हें ऑल-कर्नाटक यूथ फाइनल में फिर से रजत से संतोष करना पड़ा, जहां युक्ति राजेंद्र ने उन्हें 17-9 से हराया था.

यह भी पढ़ें:40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा...धोनी तो कर नहीं पाए, पंत ने ही कर दिखाया

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) टी1 और टी2 के ट्रायल भी शनिवार को पूरे किए गए. भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने टी-1 स्वर्ण पदक मैच में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 17-5 के अंतर से हराया, जबकि अनुभवी सेना के निशानेबाज चेन सिंह ने रेलवे के स्वप्निल सुरेश कुसाले को 17-9 से हराया टी2 ट्रायल जीतें.

देश के सभी शीर्ष निशानेबाजों सहित 3,300 से अधिक निशानेबाज, कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी से स्थगित होने के बाद साल के पहले राष्ट्रीय परीक्षणों में भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details