भोपाल: पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को यहां राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोतमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं.
तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता. वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते.