मेरठ: जिले के नगला साहू की रहने वाली मजदूर की बेटी जैनब खातून ने पैरा एशियन गेम्स में प्रतिभाग करते हुए पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 22 अक्टूबर से चीन के हांगझाऊ में पैरा एशियन गेम्स शुरू हुए हैं. इन गेम्स में 303 एथलीट भारत से प्रतियोगिता में शामिल होने गए हुए हैं. इनमें से 191 पुरुष खिलाड़ी हैं, जबकि 112 महिला खिलाड़ी हैं.
जैनब ने 61 किग्रा कैटेगरी में पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. मेरठ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद के लिए आज का दिन बेहद ही गर्व करने वाला दिन है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों से देखा जा रहा है कि लगातार खिलाड़ी अपनी मेहनत से देश का नाम रोशन करने में लगे हैं. वहीं, परिजनों ने भी उसकी जीत पर खुशी का इजहार किया है.
बता दें कि जैनब पूर्व में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षण ले चुकी है. अभी भी जब उन्हें समय मिलता था तो वे यहां अपनी दिव्यांगता को नजरअंदाज करके पसीना बहाती थी. ईटीवी भारत ने जैनब से सम्पर्क करने की कौशिश की. लेकिन, उनसे सम्पर्क नहीं हो सका. गौरतलब है कि इससे पहले भी जैनब तीन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है और तीन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों का भी हिस्सा रह चुकी है. 2022 के फज्ज़ा विश्व कप में जैनब ने कांस्य पदक जीता था.