जयपुर.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में मेडल जीतकर राजस्थान के खिलाड़ियों ने इतिहास कायम किया था. साल 2021 राजस्थान के खेलों को लेकर काफी शानदार रहा और पैरालंपिक खेलों में पांच मेडल राजस्थान के खाते में आए. अब नए साल 2022 के लिए भी राजस्थान के मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने संकल्प लिए हैं.
टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले जयपुर के कृष्णा नागर का कहना है कि नए साल पर मेरी कोशिश रहेगी कि मैं नए टारगेट अचीव करूं. नागर का कहना है कि नए साल को लेकर काफी कुछ बेहतर करने की जरूरत है और मेरी कोशिश रहेगी कि मेरी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो.
पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीट सुंदर गुर्जर का कहना है कि साल 2021 में जो कमियां थीं, उसे आने वाले साल में ठीक करने की कोशिश रहेगी. साल 2022 में एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतना मेरी कोशिश रहेगी.