दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए एमसी मैरीकॉम खिलाड़ी दूत समूह में शामिल - एमसी मैरीकॉम

10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में मैरीकॉम के साथ वासिल लामाचेनको और जूलियो सेजार ला क्रूज को भी शामिल किया गया है. मैरीकॉम इस समूह में एशियाई मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी.

MC Mary Kom

By

Published : Nov 1, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को मुक्केबाजी पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यबल ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में शामिल किया है.

मैरीकॉम इस समूह में एशियाई मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस समूह में दो बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन के दिग्गज वासिल लामाचेनको (यूरोप) और पांच बार के विश्व चैंपियन तथा 2016 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति

राज्यसभा की सदस्य मेरीकोम ने मीडियो को कहा, 'ये बड़े सम्मान की बात है, उपलब्धि की तरह. लेकिन साथ ही जिम्मेदारी भी है क्योंकि मुझे अपने साथी खिलाड़ियों की मदद के लिए काम करना होगा. हमेशा की तरह मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी.'

अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की टीम की घोषणा से पहले मैरीकॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन की मांग के संदर्भ में मैरीकॉम ने कहा, 'मुझे इस समूह में उस समय शामिल किया गया है जब बिना किसी कारण के मेरे खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाया जा रहा है.'

टोक्यो ओलंपिक 2020

भारत की 36 साल की मैरीकॉम हाल में विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बनी थीं जब उन्होंने रूस में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पिछले सत्र में कांस्य पदक के रूप में आठवां पदक जीता था. मैरीकॉम 51 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के अलावा पांच बार की एशियाई चैंपियन हैं. उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते.

ये भी पढ़े- अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा गहलोत फाइनल में, जेनेप येतगिल को हराया

आईओसी ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) से ओलंपिक स्पर्धा के आयोजन का अधिकार छीन लिया था और पूरी क्वालीफाइंग प्रक्रिया को अपने हाथ में ले लिया।. आईओसी का कहना है कि प्रशासनिक अखंडता और वित्त प्रबंधन के मामले में एआईबीए सभी चीजों को सही करने में नाकाम रहा है.

खिलाड़ी दूत समूह इस प्रकार है:

  • पुरुष : लुकमो लावल (अफ्रीका), जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका), जियांगयुआन असियाहु (एशिया), वासिल लामाचेनको (यूरोप), डेविड निका (ओसियाना).
  • महिला : खदीजा मार्दी (अफ्रीका), मिकाइला मायर (अमेरिका), एमसी मेरीकोम (एशिया), सारा ओरोमोने (यूरोप) और शेली वाट्स (ओसियाना)
Last Updated : Nov 1, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details