यास आईलैंड (अबू धाबी) :रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने मर्सीडीज के वालटेरी बोटास और मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़ कर सत्र की आखिरी फॉर्मूला वन रेस (अबू धाबी ग्रां प्री) में जीत दर्ज की.
मौजूदा सत्र में यह उनकी दूसरी जबकि करियर की 10वीं जीत है. शनिवार को पोल पोजीशन हासिल करने वाले 23 साल के इस चालक ने बोटास से 16 जबकि हैमिल्टन से 18.4 सेकेंड कम समय लिया.
उनकी टीम के अलेक्जेंडर एल्बॉन ने चौथा स्थान हासिल कर इस रेस को रेडबुल के लिए यादगार बना दिया. मैकलारेन के लैंडो नोर्रिस पांचवे स्थान पर रहे.