दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्स वेरस्टापेन ने जीती अबू धाबी ग्रां प्री रेस - मैक्स वेरस्टापेन news

मर्सीडीज के वालटेरी बोटास और मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़ कर रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने सत्र की आखिरी फॉर्मूला वन रेस (अबू धाबी ग्रां प्री) में जीत दर्ज की.

Max Verstappen
Max Verstappen

By

Published : Dec 13, 2020, 10:35 PM IST

यास आईलैंड (अबू धाबी) :रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने मर्सीडीज के वालटेरी बोटास और मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़ कर सत्र की आखिरी फॉर्मूला वन रेस (अबू धाबी ग्रां प्री) में जीत दर्ज की.

मौजूदा सत्र में यह उनकी दूसरी जबकि करियर की 10वीं जीत है. शनिवार को पोल पोजीशन हासिल करने वाले 23 साल के इस चालक ने बोटास से 16 जबकि हैमिल्टन से 18.4 सेकेंड कम समय लिया.

मैक्स वेरस्टापेन

उनकी टीम के अलेक्जेंडर एल्बॉन ने चौथा स्थान हासिल कर इस रेस को रेडबुल के लिए यादगार बना दिया. मैकलारेन के लैंडो नोर्रिस पांचवे स्थान पर रहे.

सत्र के 16 में से 11 रेस जीतने वाले हैमिल्टन ऑवरऑल चैम्पियन बने लेकिन कोरोना वायरस के चपेट में आने से वह एक सत्र में सबसे ज्यादा जीत अपने नाम करने से चूक गए.

मैक्स वेरस्टापेन

यह रिकॉर्ड सेबेस्टियन वेटल (2013 में रेड बुल के लिए 13 जीत) के नाम है.

सात बार के विश्व चैम्पियन हैमिल्टन 29 नवंबर को बहरीन ग्रां प्री जीतने के एक दिन बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. वह साखिर ग्रां प्री में भाग नहीं ले सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details