मेक्सिको सिटी:डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिकन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वेरस्टापेन ने मौजूदा सत्र की 14वीं फॉर्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड 2004 में माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) ने बनाया था. उन्होंने 18 रेसों में 13 जीत हासिल की थी. वहीं, 2013 में सेबेस्टियन वेट्टेल (Sebastian Vettel) ने इसकी बराबरी की थी, 19 रेसों में से 13 में जीत हासिल की थी.
इस रेस में लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे जबकि सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि वेरस्टापेन ने इस सीजन में 20 में से 14 रेस जीती हैं. वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.