अगस्ता (अमेरिका): हिदेकी मातसुयामा अगस्ता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट जीतने वाली पहले जापानी बन गए हैं. हिदेकी ने सोमवार को 2021 अगस्ता मास्टर्स खिताब पर कब्जा किया। 29 साल के मात्सुयामा ने रविवार को कुछ खराब पलों के बावजूद शानदार जीत दर्ज की.
अमेरिका केजैंडर स्काउफिल, जो हिदेकी के साथ खेल रहे थे, साथी अमेरिकी और 2015 के चैंपियन जॉर्डन स्पीथ के साथ तीसरे स्थान पर रहे.